सारस्वत

सारस्वत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सारस्वत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pertaining to Saraswati: the goddess of learning/the invisible river (so-named)

सारस्वत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिल्ली के उत्तरपश्चिम का वह भाग जो सरस्वती नदी के तट पर है और जिसमें पंजाब का कुछ भाग सम्मिलित है, (प्राचीन आर्य पहले यहीं आकर बसे थे और इसे बहुत पवित्र समझते थे, सारस्वत प्रदेश
  • इस देश के निवासी ब्राह्मण
  • सरस्वती नदी के पुत्र एक मुनि का नाम
  • एक प्रसिद्ध व्याकरण
  • बिल्वदंड
  • वैद्यक में एक प्रकार का चूर्ण जिसके सेवन से उन्माद, वायुजनित विकार तथा प्रमेह आदि रोगों का दूर होना माना जाता है
  • वैद्यक में एक प्रकार का औषधयुक्त धृत जो पुष्टिकारक माना जाता है
  • एक कल्प का नाम
  • वक्तृत्व, वाग्मिता ,
  • दे॰ 'सारस्वत' कल्प

विशेषण

  • सरस्वती (वाग्देवी) संबंधी, सरस्वती का
  • विद्या, विद्वत्ता, शास्त्रीय ज्ञान आदि से संबंध रखनेवाला, शास्त्रीय (एकेडेमिक), वाक्पटु, वाग्मी, विद्वान्
  • सरस्वती नदी संबंधी
  • सारस्वत देश का

सारस्वत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्राह्मणों की एक उपजाति

सारस्वत के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • ब्राह्मण जाति विशेष ; देश विशेष
  • सरस्वती संबंधी

सारस्वत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सरस्वती(विद्या)सम्बन्धी, शैक्षिक, शास्त्रीय, साहित्यिक

Adjective

  • literary, academic.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा