saarvabhaum meaning in maithili
सार्वभौम के मैथिली अर्थ
विशेषण
- सकल भूमि(क्षेत्र) के व्याप्त कएनिहार, परम व्यापक
Adjective
- universal, Cosmopolitan.
सार्वभौम के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- universal
सार्वभौम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सप्तद्वीपा वसुंधरा का नरेश, समस्त भूमि का राजा, चक्रवर्ती राजा
- पुरुवेशी अहंयाति का पुत्र
- भागवत के अनुसार विदूरथ के पुत्र का नाम
- कुवेर की दिशा अर्थात् उत्तर दिशा की दिग्गज, हाथी
- शुक्रनीति के अनुसार वह राज्य जिसका कर या राजस्व प्रतिवर्ष ५० करोड़ वर्ष हो
- समग्र विश्व की भूमि, दुनियाँ का राज्य
विशेषण
- समस्त भूमि संबंधी , संपूर्ण भूमि का , जैसे,— सार्वभौम राजा
- समग्र पृथ्वी का शासन करनेवाला
- जिसकी वैश्विक व्यापकता या व्यावहरिकता हो, जो संपूर्ण विश्व में विख्यात हो
- योग के अनुसार मन की सभी स्थितियों, अवस्थाओं से संबंध रखनेवाला (को॰)
सार्वभौम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसार्वभौम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा