saaThii meaning in hindi
साठी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का धान
विशेष
. कहते हैं कि यह धान साठ दिन में तैयार हो जाता है—साँवा, साठी साठ दिना देब बरीसै रात दिना । इसी से इसे साठी कहते हैं । इसके दाने दो प्रकार के होते हैं—काले और सफेद । काले की अपेक्षा सफेद दानेवाला अधिक अच्छा समझा जाता है । इसमें गुण अधिक होता है । -
एक प्रकार का धान जो बहुत जल्दी पक जाता है
उदाहरण
. खेतों में साठी लहलहा रहा है ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'साँटा-१'
उदाहरण
. कालबूत कसणी भई, सेवग साठो जान । रज्जब ताबै तोरगर, यूँ सतगुरु की बानि ।
साठी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसाठी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धान का एक प्रकार जिसकी बाली तना में ही रहती है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धान का एक प्रकार जिसकी वाली दिखती नहीं है
साठी के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार का धान
साठी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साठ दिन में पकने वाला धान
साठी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- साठ दिनों में तैयार होनेवाला धान
साठी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का धान जो साठ दिन में हो जाता है, वि. साठिया
साठी के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- साठ दिन में पककर तैयार होने वाला धान
साठी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक तरह का धान, जो साठ दिन में पक कर तैयार हो जाता है;
उदाहरण
. साठी के चाउर महँग बा।
Noun, Feminine
- a kind of paddy ripening in sixty days.
साठी के मगही अर्थ
संज्ञा
- प्राय: साठ दिनों में अर्थात् भादो-कुऑर में तैयार होनेवाला एक मोटा धान
साठी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गम्हड़ी, एक धान जे साठि दिनमे पकैत अछि
Noun
- a rice maturing in sixty days only.
साठी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा