सात्विक

सात्विक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सात्विक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सत्त्व गुण बाला, सरल, शुद्ध, संयमी

Adjective

  • upright, virtuous, abstemious.

सात्विक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सत्वगुण से संबंध रखनेवाला, सतोगुणी
  • जिसमें सत्वगुण की प्रधानता हो
  • सत्व गुण से उत्पन्न
  • वास्तविक, यथार्थ
  • सत्य, स्वाभाविक
  • ईमानदार, सच्चा
  • गुणयुक्त
  • शक्तिशाली, ओजपूर्ण
  • आंतरिक भावना से प्रेरित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सतोगुण से उत्पन्न होनेवाले निसर्गजात अंगविकार , ये आठ प्रकार के होते हैं,—स्तंभ, स्वेद, रोमांच, स्वरभंग, कंप, वैवर्ण अश्रु और प्रलय

    विशेष
    . केशव के अनुसार आठवाँ प्रलय नहीं प्रलाप होता है ।

  • साहित्य के अनुसार एक प्रकार की वृत्ति जिसका व्यवहार अद्भुत, वीर, शृंगार और शांत रसों में होता है , सात्वती वृत्ति
  • ब्रह्मा
  • विष्णु
  • चार प्रकार के अभिनयों में से एक , सात्विक भावों को प्रदर्शित करके, हँसने, रोने, स्तंभ और रोमांच आदि के द्वारा अभिनय करना
  • ब्राह्मण (को॰)
  • शरद् ऋतु की रात्रि (को॰)
  • बिना जल के दी जानेवाली आहुति या बलि (को॰)

सात्विक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सात्विक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सत्वगुण विशेष , साधु , सज्जन

अन्य भारतीय भाषाओं में सात्विक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सातविक - ਸਾਤਵਿਕ

गुजराती अर्थ :

सात्विक - સાત્વિક

उर्दू अर्थ :

सालेह - صالح

कोंकणी अर्थ :

सात्वीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा