सावधान

सावधान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सावधान के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सतर्क , होशियार , चौकन्ना , सजग

    उदाहरण
    . ते सब सावधान भए चहुँ दिसि पंछी तहाँ न

सावधान के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • careful, alert, cautious
  • attentive
  • (in) attention ! (in drill etc.)

सावधान के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सचेत, सतर्क, होशियार, खबरदार, सजग, चौकस
  • उद्यमी, परिश्रमी
  • अवधान- युक्त, ध्यानपूर्वक

    उदाहरण
    . सावधान सुनु सुमुखि सुलोचनि । भरत कथा भवबंध विमोचनि ।

सावधान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सावधान के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • शांत, ठीक-ठाक

सावधान के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सतर्क, सचेत

Adjective

  • attentive, cautious, alert, careful.

सावधान के मालवी अर्थ

विशेषण

  • होशियार, सचेत करना।

अन्य भारतीय भाषाओं में सावधान के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

साबधान - ਸਾਬਧਾਨ

गुजराती अर्थ :

सावधान - સાવધાન

सावचेत - સાવચેત

उर्दू अर्थ :

ख़बरदार - خبردار

कोंकणी अर्थ :

सावधान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा