सायुज्य

सायुज्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सायुज्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • complete union, a kind of मुक्ति (beatitude) wherein the individual soul becomes one with the Supreme Soul

सायुज्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक में मिल जाना, ऐसा मिलना कि कोई भेद न रह जाय
  • पाँच प्रकार की मुक्तियों में से एक प्रकार की मुक्ति जिसमें जीवात्मा परमात्मा लीन हो जाता है

    उदाहरण
    . हरि भे कहत गरीयसि मेरी । भक्ति होई सायुज्य बड़ेरी ।

  • समानता, एकरूपता

सायुज्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सायुज्य के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मोक्ष विशेष , अभेदत्व , एकल्य , इसमें मृत व्यक्ति का जीव ईश्वर में वैसे हो मिल जाता हैं जैसे जलबिंदु सागर में

    उदाहरण
    . इक रही सायुज्यतो सो सिद्ध नहिं बिनु ज्ञान ।

सायुज्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वेदान्तक अनुसार एक प्रकारक मोक्ष

Noun

  • a kind of salvation of soul.

सायुज्य के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा