सब

सब के अर्थ :

सब के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • all
  • entire, whole
  • (prefix) sub

सब के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जितने हों, वे कुल , समस्त , जैसे,—(क) इतना सुनते ही सब लोग वहाँ से चले गए , (ख) सब किताबें आलमारी में रख दो
  • पूरा , सारा , समस्त
  • जितना है वह सब
  • बहुतों में से या जितना हो उन में से हर एक
  • सब1 (सं.)
  • अंग, अंश, सदस्य आदि के विचार से हर एक, जैसे-वहाँ सब जा सकते हैं किसी के लिए मनाही नहीं है
  • अवधि, मान, मात्रा, विस्तार आदि के विचार से जितना है वह कुल, जैसे-(क) यहाँ सब दिन रोना पड़ा रहता है, (ख) सब खुशियाँ वह अपने साथ लेता गया, (ग) सब सामान उसके पास है
  • जल्दी, हड़बड़ी आदि छोड़कर धैर्य धारण करना, जैसे-सब्र करो, गाड़ी छूटी नहीं जाती है

सब से संबंधित मुहावरे

सब के अवधी अर्थ

सर्वनाम

  • सारा, सब लोग

सब के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • कुल, समस्त

अंग्रेज़ी ; विशेषण

  • छोटा, गौण

सब के कुमाउँनी अर्थ

सर्वनाम

  • सम्पूर्ण, सभी कुल, समस्त, सारा

सब के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • कुल, पूरा, सभी, सब |

Adjective

  • all,entire, in total, everyone.

सब के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • कुल, समस्त, सारा, सम्पूर्ण, पूरा, अशेष,

सब के ब्रज अर्थ

सब्ब

विशेषण

  • समस्त , पूरा , अखिल , कुल

सर्वनाम

  • दे० 'सब'

सब के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • सारा, पूरे का पूरा; सभी

सब के मैथिली अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • सभ, कुल, सकल, समस्त, प्रत्येक

  • बहुवचनसूचक परसर्ग

Hindi ; Adjective

  • all, entire, every, each.

  • Term denoting plurality.

    उदाहरण
    . बेटासब . बेटा

सब के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सब, सर्व, सकल, समग्र, पूरा, सारा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा