sabamariin meaning in hindi

सबमरीन

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

सबमरीन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की नाव जो जल के अंदर चलती है और युद्ध के समय शत्रु के जहाजों को नष्ट करने के काम में आती है , गोताखोर जहाज , पनडुब्बी

    विशेष
    . यह घंटों जल के अंदर रह सकती है और ऊपर से दिखाई नहीं देती । हवा, पानी लेने के लिये इसे ऊपर आना पड़ता है । यह 'टारपीडो' नामक भयंकर शस्त्र साथ लिए रहती है और घात लगते ही शत्रु के जहाज पर टारपीडो चलाती है । यदि टारपीडो ठिकाने पर लगा तो जहाज में बड़ा सा छेद हो जाता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा