sabhaasad meaning in braj
सभासद के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
सभा में बैठने वाला
उदाहरण
. पोच पिसुन लख दसन सभासद प्रमु अनंग मंत्री विन भीति ।
सभासद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- member of an assembly
सभासद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो किसी सभा में संमि- लित हो और उसमें उपस्थित होनेवाले विषयों पर संमति देने का अधिकार रखता हो, सदस्य, सामाजिक, पार्षद
- वह जो किसी सभा या जलसे का सहायक हो
- दे॰ 'असेसर'
सभासद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसभासद के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सभा के सदस्य।
सभासद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा