सब्ज़ा

सब्ज़ा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सब्ज़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरी घास और वनस्पति आदि , हरियाली
  • भंग , भाँग , विजया
  • पन्ना नामक रत्न
  • स्त्रियों का कान में पहनने का एक प्रकार का गहना
  • घोड़े का एक रंग जिसमें सफेदी के साथ कुछ कालापन भी मिला होता है
  • वह घोड़ा जो इस रंग का हो
  • एक जाति का आम
  • खरबूजे की एक जाति
  • वह घोड़ा जिसका रंग सफेदी के साथ कुछ कालापन लिए हुए हो

    उदाहरण
    . उसके घुड़साल में दो सब्ज़े हैं ।

  • सौ रुपए का नोट जो प्रायः सब्ज़ या हरे रंग की स्याही से छपा होता है

    उदाहरण
    . एक सब्जा उसके हाथ पर रखा और काम हो गया ।

  • हरे-भरे पेड़-पौधों का समूह या विस्तार
  • एक पौधे की पत्ती जिसका सेवन करने से नशा होता है
  • एक पौधा जिसकी पत्तियाँ लोग नशे के लिए पीसकर पीते हैं
  • फिरोज़ी या हरे रंग का एक रत्न
  • हरियाली; हरीतिमा; हरी घास
  • पन्ना नामक रत्न
  • नीलकंठ
  • स्याह रंग की झलक लिए हुए सफ़ेद रंग का घोड़ा
  • चेहरे पर दाढ़ी-मूँछों के कारण दिखने वाली हरियाली
  • एक तरह का ख़रबूज़ा या आम
  • तुलसी की जाति का एक पौधा जो मुसलमानों द्वारा पवित्र माना जाता है; मरुआ

सब्ज़ा के अवधी अर्थ

सबजा, सबुजा

संज्ञा

  • नाक का एक आभूषण

सब्ज़ा के कन्नौजी अर्थ

सब्जा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आल्हखण्ड के अनुसार नैनागढ़ के राजा का हाथी. 2. एक तरह का आम 3. एक तरह का खरबूजा

सब्ज़ा के बज्जिका अर्थ

सबुजा

विशेषण

  • हरा

सब्ज़ा के ब्रज अर्थ

सबुजा

विशेषण

  • सबजा , सफेदी के साथ काला मिला हुआ रंग वाला

सब्ज़ा के मैथिली अर्थ

सबजा, सबुजा

  • देखिए : 'सबुजा' या 'साँजा'

विशेषण

  • हरिअरका

Adjective

  • of green variety.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा