सब्ज़ी

सब्ज़ी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सब्ज़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हरी घास और वनस्पति आदि , हरियाली
  • हरी तरकारी
  • खाने के लिये तैयार की हुई तरकारी
  • भंग , भाँग , विजया
  • डंठल, फल, कंद, शाक आदि जिन्हें पकाकर रोटी, चावल आदि के साथ खाते हैं

    उदाहरण
    . प्रियंवदा भिन्डी की सब्जी बना रही है।

  • पकी हुई सब्जी

    उदाहरण
    . आलू से कई तरह की सब्जियाँ बनती हैं।

  • हरी तरकारी, साग-भाजी, शाक
  • सब्ज़ होने की अवस्था; हरापन; हरियाली
  • पकाई हुई , जैसे- आलू-गोभी की सब्ज़ी

सब्ज़ी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्ज़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • vegetable
  • herbage

सब्ज़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ताजा साग

सब्ज़ी के कन्नौजी अर्थ

सबजी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साग-पात. 2. हरी तरकारी

सब्ज़ी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हरे रंग की तरकारी

सब्ज़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दूबिसँ पाटल भूमि

Noun

  • lawn, land covered with greens, green land.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा