sadaabahaar meaning in hindi
सदाबहार के हिंदी अर्थ
फ़ारसी, संस्कृत ; विशेषण
- जो सदा फूले, जिसमें हमेशा फूल लगते रहते हों
-
जो सदा हरा रहे, जिसका पतझड़ न हो, जिसमें बराबर नए पत्ते निकलते और पुराने झड़ते रहें, सदा हरा-भरा रहने वाला
विशेष
. वृक्ष दो प्रकार के होते हैं। एक तो पतझड़ वाले, अर्थात् जिनकी सब पत्तियाँ शिशिर ऋतु में झड़ जाती हैं और बसंत में सब पत्तियाँ नई निकलती हैं। दूसरे सदाबहार अर्थात् वे जिनके पत्ते झड़ने की नियत ऋतु नहीं होती और जिनमें सदा हरी पत्तियाँ रहती हैं।
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का फूल
सदाबहार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसदाबहार के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- perennial, evergreen
- a plant having pink or white flowers
सदाबहार के अंगिका अर्थ
विशेषण
- जो सर्वदा हरा बना रहे
सदाबहार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा