सदरी

सदरी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

सदरी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महिलाओं द्वारा पहने जाने वाली खुले गले की फतुही, वास्कट

Noun, Feminine

  • a short quilted waistcoat worn by women.

सदरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिना आस्तीन की एक प्रकार की कुरती या बंडी जो और कपड़ें के ऊपर पहनी जाती है , सीनाबंद

    विशेष
    . इसका चलन अरब में बहुत अधिक है । मुसलमानी मत के साथ इसका प्रचार अफगानिस्तान, तुर्किस्तान और हिंदुस्तान में भी हुआ ।

सदरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सदरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा जो छाती के ऊपर पहना जाय

सदरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिना आस्तीन की मिरजई

सदरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े की सिली हुई कंधों तक की बटनदार बनयान

सदरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिना आस्तीन की कुर्ती;

    उदाहरण
    . सदरी पेन्ह लिह।

Noun, Feminine

  • sleeveless kurta.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा