sa.Dnaa meaning in hindi

सड़ना

  • स्रोत - संस्कृत

सड़ना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी पदार्थ में ऐसा विकार होना जिससे उसके संयोजक तत्व या अंग बिलकुल अलग अलग हो जायँ, उसमें से दुर्गंध आने लगे और वह काम के योग्य न रह जाय , जैसे,—उँगली सड़ना, फल सड़ना

    उदाहरण
    . फल, सब्जियाँ आदि जल्दी सड़ती हैं ।

  • किसी पदार्थ में खमीर उठना या आना , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • दुर्दशा में पड़ा रहना , बहुत बुरी हालत में रहना , जैसे— रियासतों में लोग बरसों तक जेलखाने में यों ही सड़ते हैं

    उदाहरण
    . गरीबों का धन हड़पने वाले लाला बुढ़ापे में सड़ते रहे ।

अन्य भारतीय भाषाओं में सड़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सड़ना - ਸੜਨਾ

गुजराती अर्थ :

सडवुं - સડવું

साव बगडबुं - સાવ બગડબું

भ्रष्ट थवुं - ભ્રષ્ટ થવું

उर्दू अर्थ :

सड़ना - سڑنا

कोंकणी अर्थ :

कुसप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा