सफ़ेद

सफ़ेद के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सफ़ेद के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो चूने के रंग का हो , जिसपर कोई रंग न हो , धौला , श्वेत , चिट्टा , जैसे,— सफ़ेद घोड़ा
  • जिसपर कुछ लिखा या चिह्न न हो , कोरा , सादा , जैसे,—सफ़ेद कागज
  • जो उजला हो
  • श्वेत, धवल, दुग्ध, दूधिया
  • गोरा, चिट्टा, धौला
  • उज्ज्वल, उजला
  • चूने के रंग का
  • जो रंगीन न हो, जैसे सफेद बाल, पद-सफेद खून पुरुष का वीर्य
  • स्वच्छ तथा उज्ज्वल, जैसे-सफेद पोशाक

संज्ञा

  • वह रंग जो उजला या श्वेत हो

    उदाहरण
    . पीले रंगे हुए खाने को सफेद से रंग दो ।

  • वह रंग जो उजला या श्वेत हो

सफ़ेद से संबंधित मुहावरे

सफ़ेद के अंगिका अर्थ

सफेद

विशेषण

  • उजला

सफ़ेद के अवधी अर्थ

सफेद

  • दे० सपेद

सफ़ेद के कुमाउँनी अर्थ

सफेद

विशेषण

  • दे०-सफेद

सफ़ेद के गढ़वाली अर्थ

सफेद

  • श्वेत, उजला
  • white, bright.

सफ़ेद के बुंदेली अर्थ

सफेद

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • श्वेत, उजला, गोरा

सफ़ेद के मगही अर्थ

सफेद

संज्ञा

  • रोपा जाने वाला एक प्रकार का साफ-साधान

सफ़ेद के मैथिली अर्थ

सफेद

विशेषण

  • श्वेत

Adjective

  • white

सफ़ेद के मालवी अर्थ

सफेद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सफेद, श्वेत, स्वच्छ, पवित्र।

सफ़ेद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा