सफरी

सफरी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

सफरी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • यात्रासम्बन्धी

सफरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pertaining to travel
  • travel
  • convenient during a journey

सफरी के हिंदी अर्थ

सफ़री

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राह खर्च, रास्ते का सामान
  • यात्री, पर्यटक
  • अमरूद

    उदाहरण
    . श्रीफल मधुर चिरौंजी आनी । सफरी चिरुआ अरु नय बानी ।


विशेषण

  • सफर में का, सफर में काम आनेवाला, यात्रा के समय का, जैसे,—सफरी बिस्तर
  • सफ़र संबंधी
  • सफ़र में काम आने वाला
  • सफर में साथ ले जाया जानेवाला, जैसे-सफरी बिस्तर, स्त्री० रास्ते का व्यय और सामग्री, पुं० [?] अमरूद नामक फल, स्त्री० = शफरी (मछली), स्त्री० [?] टिकली जो हिंदू स्त्रियाँ माथे पर लगाती हैं
  • सफर-संबंधी

सफरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सफरी के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जो यात्रा योग्य हो (सामान) , हल्का, छोटा

सफरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अमरूद. 2. एक प्रकार की छोटी चमकीली मछली

सफरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मोड़ कर रख दी जाने वाली खाट

सफरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'शफरी'

    उदाहरण
    . सफरी कुरंग लोहो चुंबक पतंग भृगी ।

सफरी के मगही अर्थ

विशेषण

  • घुमक्कड़; सफ़र में उपयोगी; हल्का-फुल्का

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा