sagaN meaning in hindi

सगण

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - सगन

सगण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छंद:शास्त्र में एक गण जिसमें दो लघु और एक गुरु अक्षर होते हैं, इस गण का प्रयोग छंद के आदि में अशुभ है, इसका रूप , ऽ है
  • शिव का एक नाम
  • छंदशास्त्र द्वारा प्रतिपादित आठ गणों में से एक

    उदाहरण
    . सगण में पहले दोनों वर्ण लघु तथा उसके बाद वाला वर्ण गुरु होता है ।

  • (छंदशास्त्र) एक गण जिसमें दो लघु और एक गुरु अक्षर होते हैं
  • शिव का एक नाम
  • छंद शास्त्र में एक गण जिसमें दो लघु और एक गुरु अक्षर होता है

विशेषण

  • जो गणों से युक्त हो, साथियों या दल से युक्त, सदल बल
  • सेना से युक्त, ससैन्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा