सघन

सघन के अर्थ :

सघन के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • घना; घना पौधा जो विरल या दूरदूर पर न हो

सघन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dense, thick
  • intensive
  • overcast with clouds, cloudy

सघन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • घना, गझिन, अविरल, गुंजान, जैसे,— सघन जंगल

    उदाहरण
    . सघन कुंज छाया सुखद शीतल मंद समीर ।

  • घन के साथ, बादलों से युक्त, मेघपूरित
  • ठोस, ठस

सघन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सघन के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • घना

सघन के ब्रज अर्थ

सघना

विशेषण

  • घना , गुंजान

    उदाहरण
    . लखि नासा को 'अजब तमासा सुवा सघन बन ।

  • अखिल

सघन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • घनगर

Adjective

  • dense, intense.

सघन के मालवी अर्थ

विशेषण

  • घना, ठोस, बहुत पास पास।

अन्य भारतीय भाषाओं में सघन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

घना - گھنا

पंजाबी अर्थ :

संघणा - ਸੰਘਣਾ

घणा - ਘਣਾ

गाढ़ा - ਗਾਢ਼ਾ

गुजराती अर्थ :

सघन - સઘન

घन - ઘન

गाढ - ગાઢ

कोंकणी अर्थ :

दाट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा