सहारा

सहारा के अर्थ :

सहारा के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिस पर कोई दूसरी चीज़ खड़ी या टिकी रहती हो, आश्रय, आसरा, अवलंब, आधार, टेक
  • मदद, सहायता
  • समर्थन

    उदाहरण
    . सत्ताधारी पार्टी को कुछ सांसदों का सहारा मिला तो वह और मज़बूत हो गई है।

  • भरोसा

    उदाहरण
    . अब तो एक मात्र ईश्वर का ही सहारा है।

  • जीवन निर्वाह का आधार

    उदाहरण
    . बुढ़ापे में बच्चे ही माँ-बाप का सहारा होते हैं।

  • वह जिसके कारण कोई काम हो

    उदाहरण
    . समाचार के लिए अब तो मेरे लिए रेडियो ही सहारा है।

  • कोई ऐसा तत्व या बात जिससे कष्ट आदि सहन करने या कोई बड़ा काम करने में सहायता मिलती हो अथवा कष्ट की अनुभूति कम होती हो

सहारा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सहारा से संबंधित मुहावरे

सहारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • support
  • backing
  • aid, succour
  • a strut

सहारा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आश्रय

सहारा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आश्रय
  • समर्थन

Noun, Masculine

  • resort, support

सहारा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा