सहन

सहन के अर्थ :

सहन के मगही अर्थ

संस्कृत, अरबी ; संज्ञा

  • सहने की क्रिया या भाव
  • मकान के बीच या आगे खुली छोड़ी गई जगह

सहन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • patient endurance, forbearance
  • tolerance
  • a courtyard

सहन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सहने की क्रिया, बरदाश्त करना
  • क्षमा, शांति, तितिक्षा
  • देखिए : 'सहनशील'
  • सहने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . विदेशियों के अत्याचार जब सहन की सीमा लाँघ गया तब भारतीयों ने विद्रोह किया।

  • आज्ञा या निर्णय मानकर उसका पालन करना

विशेषण

  • सहनशील, सहिष्णु
  • शक्तियुक्त, शक्तिशाली
  • क्षमा करनेवाला, क्षमाशील

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकान के बीच का खुला छोड़ा हुआ भाग , अँगनाई , अजिर , आँगन , चौक
  • मकान के सामने का खुला छोड़ा हुआ समतल भाग , द्वार प्रकोष्ठ , प्रघण , प्रघाण , (अं पोर्टिको, पोर्च)

    उदाहरण
    . बाहर सहन में दो गाड़ियाँ खड़ी थीं ।

  • एक प्रकार का बढ़िया रेशमी कपड़ा
  • एक प्रकार का मोटा, गफ, चिकना सूती कपड़ा जो मगहर में अच्छा बनता है , गाढ़ा
  • आँगन या चौक
  • बड़ा थाल
  • घर के सामने खुली हुई समतल भूमि

सहन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सहन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षान्ति, क्षमा, सहिष्णुता

सहन के अवधी अर्थ

विशेषण

  • लंबा चौड़ा (स्थान)

सहन के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुली हुई समतल भूमि

सहन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सहिष्णुता , सहने की शक्ति

सहन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर का ओसारा;

    उदाहरण
    . सहन में बइठल जाव।

Noun, Masculine

  • verandah.

सहन के मैथिली अर्थ

  • समतल भूमि, मेदान, परती
  • बरदास करब, सहब

  • plane ground.
  • tolerance; endurance, forbearance.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा