सहयोगी

सहयोगी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सहयोगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सहायक, मददगार

    उदाहरण
    . संकट के समय वह मेरा सहयोगी साबित हुआ।

  • वह जो किसी के साथ मिलकर कोई काम करता हो, सहयोग करने वाला व्यक्ति, साथ काम करने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . इस काम में वह मेरा सहयोगी है।

  • हमउम्र, समवयस्क
  • वह जो किसी के साथ एक ही समय में वर्तमान हो, समकालीन
  • आधुनिक भारतीय राजनीतिक क्षेत्र में सब कामों में सरकार के साथ मिले रहने, उसकी काउंसिलों आदि में सम्मिलित होने और उसके पद तथा उपाधियाँ आदि ग्रहण करने वाला व्यक्ति

विशेषण

  • सहयोग करने अर्थात् काम में साथ देने वाला, साथ काम करने वाला

सहयोगी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सहयोगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a colleague
  • supporter, one who extends cooperation

सहयोगी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सहायक, मददगार
  • साथी
  • समान व्यवसाय करने वाला व्यक्ति

सहयोगी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पारस्परिक सहायता करने वाला

अन्य भारतीय भाषाओं में सहयोगी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

रफ़ीक़-कार - رفیق کار

रफ़ीक़ - رفیق

पंजाबी अर्थ :

सहयोगी - ਸਹਯੋਗੀ

गुजराती अर्थ :

सहकार - સહકાર

कोंकणी अर्थ :

सहयोगी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा