सहृदय

सहृदय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सहृदय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • humane, compassionate, tender-hearted
  • considerate

सहृदय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कोमल हृदयवाला; जो दूसरों के सुख-दुख की अनुभूति करता हो; दयालु
  • जो दूसरे के दु:ख सुख आदि समझने की योग्यता रखता हो, समवेदनायुक्त पुरुष
  • दयालु, दया- वान्
  • सदैव प्रसन्न रहने वाला; प्रसन्नचित्त
  • रसिक
  • साहित्य का प्रेमी; रसिक
  • सच्चा
  • सज्जन, भला आदमी
  • भला; सज्जन; समझदार
  • सुस्वभाव, अच्छे मिजाजवाला
  • जिसके मन में भावों का विशेषकर कोमल भावों का सहज में प्रभाव पड़ता हो
  • प्रसन्नचित, खुशदिल
  • जिसमें दया हो
  • (व्यक्ति) जो दूसरे के सुख-दुःख की अनुभूति करता हो
  • कोमल गुणों से युक्त हृदयवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विद्वान् व्यक्ति
  • गुणों की समझ रखने और सराहना करनेवाला व्यक्ति
  • वह व्यक्ति जिसके हृदय में दूसरों के प्रति दया हो

सहृदय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सहृदय के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भावुक ओ कोमल हृदय बाला, रसिक

Adjective

  • good-hearted, having good aesthetic sense.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा