sahlaanaa meaning in hindi
सहलाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
किसी अक्रिय, सुस्त या दुखते हुए अंग पर इस प्रकार धीरे-धीरे हाथ या उँगलियाँ फेरना तथा बार-बार रगड़ना कि उसमें चेतना या सक्रियता आ जाय अथवा सुख की अनुभूति हो, सहराना, सुहराना
उदाहरण
. तलवा सहलाना, पैर सहलाना - सिर आदि पर प्रेमपूर्वक हाथ फेरना
- मलना
- गुदगुदाना
अकर्मक क्रिया
-
गुदगुदी होना, खुजलाना
उदाहरण
. बड़ी देर से पैर का तलुवा सहला रहा है।
अन्य भारतीय भाषाओं में सहलाना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पलोसणा - ਪਲੋਸਣਾ
सहलाना - ਸਹਲਾਨਾ
गुजराती अर्थ :
पंपाळवुं - પંપાળવું
उर्दू अर्थ :
सहलाना - سہلانا
कोंकणी अर्थ :
मायेन हात भोंवडावप
सहलाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा