सहोदर

सहोदर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सहोदर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a real brother

सहोदर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही उदर से उत्पन्न संतान, एक ही माता-पिता से उत्पन्न पुरुष, सगे भाई
  • (वैज्ञानिक क्षेत्र) वे सब जो एक ही मूल से उत्पन्न हुए हों और जिनमें परस्पर रक्त या वंश का संबंध हो, एक ही कुल या वंश के सदस्य

विशेषण

  • सगा,अपना, खास
  • जो एक माता उदर से पैदा हों, एक ही माँ के गर्भ से उत्पन्न

सहोदर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सहोदर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सहोदर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक ही माता के पुत्र

सहोदर के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • सगा, एक माता से उत्पन्न, एक

    उदाहरण
    . जैसा; (सह+उदर) एक ही माँ के गर्भ से-सहोदर

सहोदर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अपना सगा भाई

    उदाहरण
    . महल अटारी सुत सहोदर बितनारी निसिद्योस करन गुलामी बिना दाम के ।

सहोदर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • एक माए ओ एक बापक जनमल

Adjective

  • uterine, bornof the some parents.

सहोदर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सगाई भाई।

सहोदर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा