sahor meaning in hindi
सहोर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का वृक्ष , सिहोर , शाखोट
विशेष
. इसका वृक्ष प्राय: जंगली प्रदेशों में होता है और विशेषत: शुष्क भूमि में अधिक उत्पन्न होता है । यह अत्यंत गठीला और झाड़दार होता है । प्राय: यह सदा हराभरा रहता है पत- झड़ में भी इसके पत्ते नहीं गिरते । इसकी छाल मोटी होती है और रंग भूरा खाकी होता है । इसकी लकड़ी सफेद और साधारणत: मजबूत होती है । इसके पत्ते हरे छोटे और खुर्दुर होते हैं । फाल्गुन मास तक इसका वृक्ष फूलता फलता है और वैशाख से आष्ढ़ तक फल पकते हैं । फूल आध इंच लंबे, गोल और सफेद या पीला- पन लिए होते हैं । इसके गोल फल गूदेदार होते हैं और बीज गोलाकार होते हैं । इसकी टहनियों को काटकर लोग दातून बनाते हैं । चिकित्साशास्त्र के अनुसार यह रक्तपित्त, बवासीर, वात, कफ और अतिसार का नाशक है । - महात्मा, साधु, संत
विशेषण
- अच्छा, उत्कृष्ट, उत्तम
सहोर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा