सहयोग

सहयोग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सहयोग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • cooperation
  • collaboration

सहयोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी के कार्य आदि में इस प्रकार योग देने की क्रिया कि वह काम जल्दी या ठीक तरह से हो, एक साथ मिलकर काम करने का भाव, सहयोगी होने का भाव

    उदाहरण
    . चार देशों के सहयोग से इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है।

  • मदद, सहायता
  • साथ, संग
  • आधुनिक भारतीय राजनीतिक क्षेत्र में सरकार के साथ मिलकर काम करने एवं उसकी काउंसिलों आदि में सम्मिलित होने और उसके पद आदि ग्रहण करने का सिद्धांत

सहयोग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सहयोग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पारस्परिक सहायता
  • सम्मिलित/संयुक्त प्रयास

Noun

  • mutual aid and assistance
  • cooperation, working with joint effort

अन्य भारतीय भाषाओं में सहयोग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सहियोग - ਸਹਿਯੋਗ

गुजराती अर्थ :

सहकार - સહકાર

सहकार्य - સહકાર્ય

मदद - મદદ

उर्दू अर्थ :

तआवुन - تعاون

मदद देना - مدد دینا

कोंकणी अर्थ :

सहयोग

सहकार्य

सहाय्य करप

मदद करप

सहयोग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा