सई

सई के अर्थ :

सई के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मल्लाहों की परिभाषा में नाव खींचने की गून को कड़ा करना

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पराक्रम , प्रयत्न , कोलिश

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वृद्धि, बरकत

    उदाहरण
    . खग मृग सबर निसाचर सब की पूँजी बिनु बाढ़ी सई ।

  • 'सखी'

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक नदी का नाम जो शाहजहाँपुर से निकल कर जौनपुर में गोमती से मिलती है

    उदाहरण
    . सई तीर बसि चले बिहाने । शृंगबेरपुर सब निअराने ।

  • एक पौराणिक नदी
  • सरस्वती नदी

सई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • prosperity
  • increase
  • effort
  • just सई (सही)

सई के अवधी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उत्तेजना, सहायता

सई के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • सच, सही, सुधरा हुआ

सई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक नदी का नाम

    उदाहरण
    . सुनहु सूर हमसौं कह परदा, हम कर दीही साँट सई।

सई के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सही, हस्ताक्षर, ठीक, सत्य, जबान, बयाना, सौदा करते समय दी जाने वाली अग्रिम रकम या धन।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा