sai.ntanaa meaning in hindi

सैँतना

सैँतना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सैँतना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • संचित करना, एकत्र करना, बटोरना, इकट्ठा करना

    उदाहरण
    . कहा होत जल महा प्रलय को राख्यो सैँति सैँति है जेह । भुव पर एक बूँद नहिं पहुँची निझरि गए सब मेह । . सोई पुरुष दरब जेइ सैँती । दरबहि तें सुनु बातें एती ।

  • हाथों से समेटना, इधर उधर से सरकाकर एक जगह करना, बटोरना

    उदाहरण
    . सखि वचन सुनि कौसिला लखि सुढर पासे ढरनि । लेति भरि भरि अंक, सैँतति पैँत जनु दुहुँ करनि ।

  • सहेजना, संभालकर रखना, सावधानी से अपनी रक्षा में करना, सवाचना, जैसे,—जो रुपया मैंने दिया है, उसे सैँतकर रखना
  • मार डालना, ठिकाने लगाना, (बाजारु)
  • घन मारना, चोट लगाना

सैँतना के अंगिका अर्थ

सैंतना

क्रिया

  • संचित करना, करीने से रखना, बटोरना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा