सजल

सजल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सजल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • रसीले ; अश्रुपूर्ण ; जलयुक्त

    उदाहरण
    . जयति पटपीत दामिनि रुचिर वर मृदुल अंग सांवल सजल जलद बरने ।

सजल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • full of water
  • tearful
  • hydrous, aquous

सजल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जल से युक्त या पूर्ण, जिसमें पानी हो, भीगा हुआ

    उदाहरण
    . बरसात होते ही सूखे तालाब सजल हो गए।

  • तरल पदार्थ से युक्त
  • (नेत्र या आँख) अश्रुपूर्ण, आँसुओं से पूर्ण, आँसू भरा, आँसुओं से युक्त

    उदाहरण
    . लोचन सजल मकरंद भरे अरविंद खुली खुले बूँदपति मधुप किशोर की।

  • स्नेहयुक्त, ज्वालायुक्त, जलता हुआ
  • दीप्त, प्रकाशित, जिसमें चमक या आब हो, चमकदार

    उदाहरण
    . धर नीगुल दोवउ सजल, छाजइ पुणग न माइ।

सजल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सजल के भोजपुरी अर्थ

  • सुसज्जित होना, सजना;
  • to get bedecked, to groom oneself.

सजल के मगही अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु को चिकना या सुडौल बनाना; बाँस की छड़ियों को फाड़ कर टोकरी आदि बनाने के लिए छीलना; सुशोभित करना,अलंकृत करना, सजाना; करीने से या क्रम में लगाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा