सज्जन

सज्जन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सज्जन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भला आदमी, सत्पुरुष, शरीफ
  • अच्छे कुल का मनुष्य
  • प्रिय मनुष्य, प्रियतम
  • चौकीदार, संतरी
  • घाट
  • बाँधना या लटकाना
  • तैयारी करना
  • शस्त्रादि से सज्जित होना
  • सजाने की क्रिया या भाव, सज्जा
  • वह व्यक्ति जो सबके साथ अच्छा,प्रिय और उचित व्यवहार करता है

    उदाहरण
    . सज्जनों का आदर करो ।

  • शरीफ़ आदमी; भला आदमी
  • सत्पुरुष
  • अच्छे कुल का व्यक्ति; प्रिय व्यक्ति
  • अच्छे आचरण वाला व्यक्ति
  • अच्छे कुल का व्यक्ति, ३ : प्रिय व्यक्ति; पहरेदार, संतरी; जलाशय का घाट; दे० ' सज्जा '
  • भला आदमी, सत्पुरुष, शरीफ

विशेषण

  • जो सबके साथ अच्छा,उचित एवं प्रिय व्यवहार करता हो

    उदाहरण
    . सज्जन व्यक्ति हर हालत में दूसरों का भला करते हैं ।

सज्जन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सज्जन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a gentleman
  • noble, gentle

सज्जन के अंगिका अर्थ

सजन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भला आदमी

सज्जन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भला आदमी, सत्पुरुष

सज्जन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भद्र पुरुष , अच्छा आदमी , नेक आदमी

सज्जन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भलमानुस, नीत लोक

Noun

  • gentleman, good man.

सज्जन के मालवी अर्थ

विशेषण

  • सभ्य, सुसंस्कृत, शरीफ, सौम्य,

संज्ञा

  • साजन, पति, स्वामी।

अन्य भारतीय भाषाओं में सज्जन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

शरीफ़ - شریف

पंजाबी अर्थ :

सज्जण - ਸੱਜਣ

गुजराती अर्थ :

सज्जन - સજ્જન

सभ्य - સભ્ય

कोंकणी अर्थ :

सज्जन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा