सज्जी

सज्जी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सज्जी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • खारी मिट्टी ; क्षार विशेष

सज्जी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • saltpetre
  • a kind of well-known special soil which is gray-brown in color,
  • also सज्जी खार

सज्जी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का प्रसिद्ध क्षार जो सफेदी लिए हुए भूरे रंग का होता है

    विशेष
    . सज्जी दो प्रकार की होती है । एक वह जो मालावार की ओर बनाई जाती है । इसमें बड़ी बड़ी खाइयाँ खोदकर उनमे वृक्षों की शाखाएँ और पत्ते आदि भरकर आग लगा देते हैं । जब वे जलकर जम जाते हैं, तब उनकी राख को खारी कहते हैं । इसी खारी से भूमि में सज्जी बनाते हैं । दूसरे प्रकार की सज्जी खार (क्षार) वाली जमीन में होती है । खार के कारण भूमि फूल जाती है और उसी फूली हुई । मिट्टी को सज्जी कहते हैं । वैद्यक के अनुसार सज्जी गरम, तीक्ष्ण और वायुगोला, शूल, बात, कफ, कृमिरोग आदि को शांत करनेवाली मानी जाती है ।

    उदाहरण
    . वैद्यक के अनुसार सज्जी गरम और तीक्ष्ण होती है तथा वायुगोला, कृमिरोग, शूल, वात, कफ आदि रोगों को दूर करती है।

सज्जी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सज्जी के अवधी अर्थ

विशेषण

  • सारा, पूरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा