सकार

सकार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सकार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • साक्षर, पढ़ा लिखा, शिक्षित ; 'स' वर्ण जैसी ध्वनि

सकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the letter स and its sound
  • acceptance

सकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'स' अक्षर
  • 'स' वर्ण की सी ध्वनी, जैसे—उसके मुँह से सकार भी न निकला
  • सगण (ऽ)

विशेषण

  • उत्साही, सक्रिय, फुर्तीला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वीकृत करने की क्रिया या भाव; स्वीकृति

सकार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सकार के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : 'सकारे'

सकार के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय से पूर्व का समय, प्रातःकाल, सूर्योदय

सकार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूर्योदय के पहले का समय निर्धारित

सकार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सहमति, मंजूरी; उत्तरदायित्व लेने का भाव

सकार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोश्त, मांस।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा