saKHt meaning in hindi
सख़्त के हिंदी अर्थ
विशेषण
- कठोर , कड़ा , जो मुलायम न हो
- मजबूत , दृढ़
- अत्यंत , बहुत ज्यादा , जैसे,—जान सखत मुश्किल में आ पड़ी है
- तीव्र , तेज , प्रचंड
- निर्दय , बेरहम
- बहुत बड़ा , विशाल [को॰]
-
जिसका व्यवहार कठोर हो या जो कठोर व्यवहार करता हो
उदाहरण
. हमारे प्रधानाचार्यजी सख्त हैं,वे सभी बच्चों के साथ बहुत ही सख़्ती से पेश आते हैं । - जिसमें आर्द्रता या जलीय अंश सूखकर इतना कम हो या इतना कम बच रहा हो कि उसे सहज में मनमाना रूप न दिया जा सके या जो मुलायम न हो
- जिसमें दया न हो
- जिसमें कठोरता, दृढ़ता या सतर्कता का अधिक ध्यान रखा जाता हो
- जो अपने स्थान पर इस प्रकार गड़, जम या धँसकर बैठा हो कि सहज में इधर-उधर हटाया-बढ़ाया न जा सके
- जो सुनने में कड़ा लगे
- जिसमें कोमलता, मधुरता, सरसता आदि के बदले कठोरता, कर्कशता, रुक्षता आदि बातें अधिक हों या जिसकी प्रकृति कोमल न हो
- कठोर; कड़ा
- पक्का; दृढ़
- तीक्ष्ण; तीखा; तेज़
- कठिन; मुश्किल; भारी
- ी या कड़ाई करने वाला (व्यक्ति)
- कठोर हृदय; निर्मम
क्रिया-विशेषण
- बहुत ज्यादा
सख़्त के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसख़्त के कुमाउँनी अर्थ
सख्त
विशेषण
- कठोर, कड़ा, अत्यधिक, सिकस्त (बीमार), गम्भीर
अन्य भारतीय भाषाओं में सख़्त के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सखत - ਸਖਤ
मुशकल - ਮੁਸ਼ਕਲ
गुजराती अर्थ :
सखत - સખત
कठोर - કઠોર
कडक - કડક
कठिन - કઠિન
मुश्केल - મુશ્કેલ
उर्दू अर्थ :
सख़्त - سخت
मुश्किल - مشکل
कोंकणी अर्थ :
कठोर
कठीण
सख़्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा