सलाह

सलाह के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

सलाह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • राय, विचार; दोस्ती, मित्रता, मेलजोल

    उदाहरण
    . ऊ दुनों में खूब सलाह रहऽ हई

सलाह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • advice, counsel
  • opinion
  • cordial relations
  • reconciliation

सलाह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आपस में मिलकर यह जानने की क्रिया कि क्या ठीक है अथवा क्या होना चाहिए, संमति , परामर्श , राय , सशवरा , क्रि॰ प्र॰ — पूछना , देना , — बताना , — लेना
  • अच्छाई , भलाई
  • मेल , सुलह

सलाह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सलाह से संबंधित मुहावरे

सलाह के गढ़वाली अर्थ

सलाह'

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राय, विचार
  • सलाह

Noun, Feminine

  • opinion,advice.
  • advice, counsel,opinion.

सलाह के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सम्मति , राय , परामर्श

    उदाहरण
    . मरिबो सलाह दूजी न बात, जग जियत सुजस सर्वसु नसात ।

  • मेल

    उदाहरण
    . सिवा सों सलाह राखिवं तो बात भली है ।

सलाह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समझौता, विवादक समाधान
  • मेल, मैत्री, सौमनस्य

Noun

  • end of dispute/discord.
  • amity.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा