salaa.ii meaning in hindi
सलाई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सलई, शल्लकी
- चीड़ की लकड़ी
- धातु की बनी हुई कोई पतली छोटी छड़ , जैसे, — सुरमा लगाने की सलाई , घाव में दवा भरने की सलाई , मोजा या गुलूबंद बुनने की लसाई
- दियासलाई , माचिस
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सालने की क्रिया या भाव
- सालने की मजदूरी
हिंदी ; संज्ञा
- देखिए : 'सलई'
सलाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसलाई के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसलाई से संबंधित मुहावरे
सलाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a knitting needle, needle
- thin wire
- stick
सलाई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सलाई
सलाई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धातु निर्मित पतली और छोटी तीली
सलाई के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शलाका, सुई, सींक, दिया-सलाई की सींक
सलाई के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दियासलाई, माचिस,सींक; बुनने की सलाई
Noun, Feminine
- match box, match stick, a thin rod; knitting needles.
सलाई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धातु की पतली नुकीली तीली
सलाई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- लोहे या शीशे का पतला तार ; सुर्मा लगाने की शलाका ; धाव में दवा भरने की सलाई; मोजा या गुलूबंद अथवा स्वेटर बुनने की बड़ी सुई विशेष बो०
सलाई के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दियासलाई, माचिस; सलई का पेड़ या लकड़ी; घाव में डालने की रूई या कपड़े की बत्ती; सुरमा लगाने की सींक; चारपाई सालने की क्रिया या उसकी मजदूरी
सलाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा