सलामी

सलामी के अर्थ :

सलामी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रणामी, नजराना, पैघ लोककें साक्षात्कारक समय सम्मानार्थ देय उपहार
  • तोप-बन्दूक आदि द्वारा सम्मान व्यक्त करबाक एक विधि

Noun

  • gratification.
  • military salute.

सलामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • salutation
  • salute (in honour of a guest, esp. by booming of guns)
  • guard of honour

सलामी के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • प्रणाम करने की क्रिया , सलाम करना , जैसे, — दूल्हे को सलामी में (१०) मिले थे
  • वर वधु को प्राप्त होनेवाली वह रकम जो सलामी की रस्म में दी जाती है
  • शस्त्रों से प्रणाम करने की क्रियी , सैनिकों की प्रणाम करने की प्रणाली , सिपाहियाना सलाम , जेसे, — सिपाहियों की सलामी, तोपखाने की सलामी
  • नजराना , अकोर , भेट
  • ढाल
  • तोपों या बंदूकों की बाढ़ जो किसी बड़े आधिकारी या माननीय व्यक्ति के आने पर दागी जाती है

विशेषण

  • सलाम करनेवाला, प्रार्थना या अर्ज करनेवाला
  • ढालवाँ, ढालदार, क्रमश: झुकावदार

सलामी से संबंधित मुहावरे

  • सलामी उतारना

    किसी महान व्यक्ति के स्वागतार्थ बंदूकों या तोपों को दागना

सलामी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बार-बार सलाम करने की पद्धति; महत्वपूर्ण अवसर पर सलाम; दीवार, छत आदि का थोड़ा सा झुकाव

सलामी के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सलाम करने की रस्म. 2. हथियारों को उठाकर सलाम करना

सलामी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उतार, झुकाव, ढलान; उच्च पदाधिकारी के अभिवादन हेतु सैनिक अभिवादन, तोपों का दागा जाना

सलामी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सलाम करने की क्रिया या भाव

Noun, Feminine

  • act of salutation.

सलामी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अभिवादन करने का सैनिक या राजाशाही तरीका जिसके अंतर्गत तोपें चलाकर या फौजी परेड करके अभिवादन ज्ञापित किया जाता है

सलामी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा