सलीक़ा

सलीक़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

सलीक़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम करने का ठीक ठीक य़ा अच्छा ढग, शऊर, तमीज
  • हुनर, लियाकत
  • चाल- चलन, बरताव
  • तहज़ीब, सभ्याता
  • भली प्रकार काम करने का ढंग
  • सज्जन होने का भाव
  • ज्ञान, अनुभव, शिक्षा आदि की दृष्टि से वह विशेषता या गुण जिसके आधार पर कोई किसी कार्य या पद के लिए उपयुक्त समझा जाता है
  • सामाजिक संबंधों में औरों के साथ किया जाने वाला आचरण
  • कार्य संपादन का स्वाभाविक ढंग या तरीका
  • शिष्टता; तमीज़; शऊर
  • योग्यता; हुनरमंदी
  • आचरण; व्यवहार
  • कार्य संपादन करने का सामान्य तथा स्वाभाविक ढंग, प्रचलित या रूढ़ फलतः अच्छा या मान्य ढंग

सलीक़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सलीक़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सलीक़ा के कन्नौजी अर्थ

सलीका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योग्यता 2. तहजीब. 3. शऊर, ढंग. 4. गुण. 5. सभ्यता, शिष्टता. 6. हर चीज को यथास्थान रखने की बुद्धि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा