समाधान

समाधान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समाधान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चित्र को सब ओर से हटाकर ब्रह्म की ओर लगाना, मन को एकाग्र करके ब्रह्म में लगाना, समाधि, प्रणिधान
  • किसी के शंका या प्रश्न करने पर दिया जानेवाला वह उत्तर जिससे जिज्ञासु या प्रश्न- कर्ता का संतोष हो जाय, किसी के मन का सदेह दूर करनेवाली बात
  • इस प्रकार कोई बात कहकर किसी को संतुष्ट करने की क्रिया
  • किसी प्रकार का विरोध दूर करना
  • निष्पत्ति, निराकरण
  • नियम
  • तपस्या
  • अनुसंधान, अन्वेषण
  • ध्यान,
  • मत की पुष्टि, सहमति, समर्थन
  • मिलाना, मेल बैठाना, साथ रखना
  • उत्सुकता, औत्सुक्य
  • मन की स्थिरता, मनःस्थैर्य
  • नाटक की मुखसंधि के उपक्षेप, परिकर आदि १२ अंगों में से एक अंग, बीज को ऐसे रूप में पुनः प्रदर्शित करना जिससे नायक अथवा नायिका का अभिमत प्रतीत हो

समाधान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • solution (of a problem, etc.)

समाधान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निबटारा, किसी प्रश्का संतोषकारक उत्तर

समाधान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मानसिक उद्वेलन का समझा कर शान्त करने की क्रिया, समस्या का निराकरण

समाधान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मन को सब ओर से खींचकर ब्रह्म की ओर लगाना

    उदाहरण
    . समाधान सुरगन को करिकं ।

  • शंका की निवृत्ति; समर्थन

समाधान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शङ्काक उत्तर
  • समस्याक निराकरण, प्रतिकार

Noun

  • answer.
  • solution, remedy.

समाधान के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संतोष, निकाल, निपटारा।

अन्य भारतीय भाषाओं में समाधान के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

समाधान - ਸਮਾਧਾਨ

निबेड़ा - ਨਿਬੇੜਾ

गुजराती अर्थ :

निवारण - નિવારણ

उर्दू अर्थ :

हल - حل

कोंकणी अर्थ :

समाधान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा