samaahit meaning in english
समाहित के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- collected, concentrated
- merged (into)
समाहित के हिंदी अर्थ
विशेषण
- एकत्र किया हुआ; संगृहीत
- तय किया हुआ; निश्चित
- रोका हुआ , पकड़ा हुआ , अधिकृत
- जोड़ा हुआ , लगाया हुआ , जैसे,—आग में ईंधन
- संयोजित
- जिसका प्रतिपादन किया गया हो
- संकलित
- एक ही केंद्र में इकट्ठा किया हुआ या एक स्थान पर लाया या आया हुआ
- संचित किया हुआ
- जिसमें किसी प्रकार की व्यवस्था या नियम हो
- व्यवस्थित
- प्रतिपादित किया हुआ , प्रतिपन्न
- इकट्ठा किया हुआ या एक जगह लाया हुआ
- स्वीकार किया हुआ, स्वीकृत
- जिसे अंगीकार किया गया हो या जिसे अपने ऊपर लिया गया हो
- समंजित , जिसमें सामंजस्य स्थापित किया गया हो
- जिसका चित्त स्थिर हो
- दबाया हुआ , कम किय हुआ , जैसे,—उठता हुआ स्वर
- तै किया हुआ
- शांत (मन)
- प्रवृत्त , लीन
- सुपुर्द किया हुआ
- समान , सदृश , अनुरूप
- समभाव का , एक ही जैसा
- समध्वनित , संवादी , संगत
- भेजा हुआ , प्रेषित
संज्ञा, पुल्लिंग
- एकाग्रचित्त होना, एकनिष्ठता
- वह व्यक्ति जिसकी बुद्धि पुण्यमय हो, पुण्यात्मा
- पुण्य करनेवाला व्यक्ति या वह जो पुण्य करता हो
समाहित के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसमाहित के ब्रज अर्थ
विशेषण
- स्थिरीकृत , समाधिस्थ , सावधान , उत्तर दिया हुआ
समाहित के मैथिली अर्थ
विशेषण
- बटोरल
- जकर समाधान कएल जाए चुकल हो
Adjective
- collected.
- Satisfied, answered, solved.
समाहित के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा