समाई

समाई के अर्थ :

समाई के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • समाना,शक्ति, सामर्थ्य, बिसात।

समाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • capacity
  • capability
  • patience

समाई के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सामर्थ्य, शक्ति, बूता, समर्थता
  • समाने की क्रिया या भाव
  • सामर्थ्य; शक्ति; बूता; समर्थता
  • वह अवकाश जिसमें कोई चीज़ समाती हो
  • वह अवकाश जिसमें कोई चीज समाती हो, २८ जैसे-इस घर में पंद्रह आदमियों की समाई नहीं हो सकती
  • समाने की अवस्था, क्रिया या भाव

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुनी हुई वार्ता, श्रुति पर आधारित बात
  • सामान्य लोगों द्वारा बोलने में सुना गया वह शब्द जिसकी व्युत्पत्ति व्याकरण के नियमों से सिद्ध न हो
  • सुनी हुई वार्ता; श्रुति पर आधारित बात
  • सामान्य लोगों द्वारा बोलने में सुना गया वह शब्द जिसकी व्युत्पत्ति व्याकरण के नियमों से सिद्ध न हो

समाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

समाई के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

समाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सामर्थ्य

समाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीपाधार, ऊँच दण्ड पर बना दीपक, एक धान की तरह का पौधा, जो खतों में बिना बोया पैदा होता है, इसके दाने कोदों की तरह होते हैं

समाई के मगही अर्थ

  • समाने की क्रिया या भाव; कूबत, बौसाव; गुंजाइश लह निबहने की सुविधा या मौका; सम्मिलित हो सकने का भाव, अंटावा, प्रवेश

समाई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा