समाजी

समाजी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

समाजी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी समाज या संस्था का सदस्य, यथाः आर्य समाजी; नाच, गायन आदि में तबला, मृदंग सारंगी आदि बाजा बजाकर साथ देनेवाले व्यक्ति, साजिदा, बजनियाँ

समाजी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an instrumental musician who accompanies a singing and dancing girl
  • member of a समाज (as आर्यसमाजी, र्बह्मसमाजी)
  • (a) social

समाजी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो वेश्याओं के यहाँ तबला, सारंगी आदि बजाता है, सपरदाई
  • किसी समाज का अनुयायी (विशेषतः आर्यसमाज का), जैसे-आर्य- समाजी
  • वह व्यक्ति जो सामाजिक हो

समाजी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाज में बैठने वाला, व्यवहार जानने वाला 2. आर्य समाज के सिद्धांतों का मानने वाला

समाजी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राम लीला में रामायण से कथा-सूत्र तथा संवाद सहायक अंशो का वाचन करने वाले और साथ में वाद्ययंत्र बजाने वाले

समाजी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • समाज वाले

समाजी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठाकुर समाज या आर्य समाज का अनुयायी;

    उदाहरण
    . भिखारी ठाकुर के समाजी बड़ा नामी रहे।

Noun, Masculine

  • follower of Thakur or Arya Samaj.

समाजी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नाच-गानमें सङ्ग देनिहार वादकवृन्द

Noun

  • man of orchestra.

समाजी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो समाज के सिद्धान्त मानता हो।

समाजी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा