समापन

समापन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समापन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाप्त करना, पूर्ण होना

समापन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • conclusion
  • completion

समापन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाप्त करने की क्रिया, खतम करना, पूरा करना
  • मार डालना, हत्या करना, वध
  • सूक्ष्म चिंतन, गूढ़ चिंतन
  • खंड, अध्याय, विभाग
  • अवाप्ति, उपलब्धि, अभिग्रहण
  • समाधान
  • किसी कार्य आदि की समाप्ति

    उदाहरण
    . इस सम्मेलन के समापन समारोह में बड़े-बड़े विद्वान भाग ले रहे हैं ।

  • अंत; समाप्त करने की क्रिया
  • पूरा करना; पूर्ण
  • अवसान; अंजाम; आख़िर
  • विचार-विमर्श आदि का अंत करना; उपसंहार; इति; (बाइंडअप)
  • निष्पादन; निपटारा
  • संपादन
  • विचार, विवाद आदि का अन्त करने के लिए कोई विशेष बात कहना, समाप्त करने की क्रिया या भाव, पूरा करना

समापन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

समापन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • समाप्ति , अंत ; संपूर्णता , पूर्ति

समापन के मगही अर्थ

समापित

विशेषण

  • (समाप्त) पूरा किया हुआ,खतम, जिसका अत हो चुका हो

समापन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समाप्त कएनाइ

Noun

  • closing, concluding, ending

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा