समापन

समापन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समापन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समाप्त कएनाइ

Noun

  • closing, concluding, ending

समापन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • conclusion
  • completion

समापन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाप्त करने की क्रिया, खतम करना, पूरा करना
  • मार डालना, हत्या करना, वध
  • सूक्ष्म चिंतन, गूढ़ चिंतन
  • खंड, अध्याय, विभाग
  • अवाप्ति, उपलब्धि, अभिग्रहण
  • समाधान
  • किसी कार्य आदि की समाप्ति

    उदाहरण
    . इस सम्मेलन के समापन समारोह में बड़े-बड़े विद्वान भाग ले रहे हैं ।

  • अंत; समाप्त करने की क्रिया
  • पूरा करना; पूर्ण
  • अवसान; अंजाम; आख़िर
  • विचार-विमर्श आदि का अंत करना; उपसंहार; इति; (बाइंडअप)
  • निष्पादन; निपटारा
  • संपादन
  • विचार, विवाद आदि का अन्त करने के लिए कोई विशेष बात कहना, समाप्त करने की क्रिया या भाव, पूरा करना

समापन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

समापन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाप्त करना, पूर्ण होना

समापन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • समाप्ति , अंत ; संपूर्णता , पूर्ति

समापन के मगही अर्थ

समापित

विशेषण

  • (समाप्त) पूरा किया हुआ,खतम, जिसका अत हो चुका हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा