समर

समर के अर्थ :

समर के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • युद्ध, लड़ाई

समर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a war
  • battle

समर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • युद्ध, संग्राम, लड़ाई

    उदाहरण
    . सूर समर करनी करहि, कहि न जनावहिं आप।

  • काम के देवता, कामदेव

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अच्छे कामों का सुफल, सत्कर्म का फल
  • वृक्ष का फल, सुंदर फल, अच्छा फल, मेवा आदि

समर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

समर के ब्रज अर्थ

समरू

पुल्लिंग

  • दे० 'संग्राम'

    उदाहरण
    . लगय नहिं देत कहूँ समर आँच ताती ।

  • स्मर, कामदेव

समर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • युद्ध
  • दे. सम्मर

Noun

  • battle.

अन्य भारतीय भाषाओं में समर के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

जुद्ध - ਜੁੱਧ

संग्राम - ਸੰਗ੍ਰਾਮ

लड़ाई - ਲੜਾਈ

गुजराती अर्थ :

समर - સમર

युद्ध - યુદ્ધ

संग्राम - સંગ્રામ

लड़ाई - લડાઈ

उर्दू अर्थ :

जंग - جنگ

कोंकणी अर्थ :

युद्ध

झूज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा