समय

समय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

समय के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वक्त, काल. 2. भाग्य. 3. किसी कार्य को करने का उचित समय

समय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • time
  • period
  • times
  • timings
  • occasion
  • leisure
  • a convention

समय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इतिहास में लगभग निश्चित समयावधि

    उदाहरण
    . अकबर के समय में जनता सुखी थी ।

  • वक्त , काल , जैसे,—समय परिवर्तन- शील है
  • एक अनिश्चित काल

    उदाहरण
    . वह अपने समय का महान कलाकार था ।

  • अवसर , मौका

    उदाहरण
    . का बरषा सब कृषी सुखाने । समय चुकें पुनि का पछिताने ।

  • किसी ख़ास अवसर पर किसी व्यक्ति का अनुभव

    उदाहरण
    . पिछले समय के आधार पर मैं कह सकता हूँ कि दुनिया स्वार्थी है । . उन्होंने एक साथ अच्छा समय बिताया ।

  • अवकाश , फुरसत , जैसे,—तुम्हें इस काम के लिये थोड़ा समय निकालना चाहिए , क्रि॰ प्र॰—निकालना
  • वह समय जिसके दौरान किसी का जीवन बना रहता है

    उदाहरण
    . राजा का अंतिम समय बहुत कष्टप्रद रहा ।

  • अंतिम काल , जैसे,—अनका समय आ गया था; उन्हें बचाने का सब प्रयत्न व्यर्थ गया
  • साधन के रूप में समझी जाने वाली वह समयावधि जो किसी के नियंत्रण में हो

    उदाहरण
    . मेरा ज्यादा समय तो आपके इस काम में चला गया । . मेरे पास खाना खाने का समय नहीं है ।

  • शपथ , प्रतिज्ञा
  • अनुभव का सातत्य जिसमें घटनाएँ भविष्य से वर्तमान में होकर भूत में जाती हैं

    उदाहरण
    . हर एक के जीवन में अलग तरह के समय आते हैं ।

  • आकार
  • मिनटों, घंटों, वर्षों आदि में नापी जाने वाली दूरी या गति जिससे भूत, वर्तमान आदि का बोध होता है

    उदाहरण
    . आप किस ज़माने की बात कर रहे हैं । . समय किसी का इंतजार नहीं करता । . वक़्त कैसे बीतता है, कुछ पता ही नहीं चलता । . वह कुछ देर के लिए यहाँ भी आया था ।

  • सिद्धांत
  • चौथा समन्वयी या निर्देशांक जो किसी भौतिक घटना को विशेषित करने के लिए आवश्यक होता है
  • संविद ९
  • निर्देश
  • वह समय जिसके बीच कोई विशेष बात हो
  • खाना खाने का एक निश्चित समय
  • भाषा
  • वह समय जो किसी को विशेष अवस्था में कोई कार्य करने या अपना दायित्व पूरा करने के लिए मिले
  • संकेत
  • ऐसा समय या परिस्थिति जिसमें कोई कार्य या उद्देश्य सहजता से, जल्दी या सुविधा से हो सके
  • व्यवहार
  • संपद
  • कर्तव्य पालन
  • व्याख्यान , प्रचार , घोषण
  • उपदेश
  • दुःख का अवसान
  • नियम १९
  • धर्म
  • संन्यासियों, वैदिकों, व्यापारियों आदि के संघों में प्रचलित नियम , (स्मूति)
  • योग्य काल , उपयुक्त काल या ऋतु (को॰)
  • रूढ़ि , प्रथा (को॰)
  • लोकप्रचलन (को॰)
  • कवि- समय
  • नियुक्ति , स्थिरीकरण (को॰)
  • आपत्काल , संकटकाल (को॰)
  • सीमा , हद (को॰)
  • सफलता , समृद्धि (को॰)

विशेषण

  • तुल्य, समान
  • समान कारण होने से एक सा समझा जानेवाला
  • जो एक ही मूल का हो
  • समान या तुल्य संबंधी, सम सबंधी

समय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

समय से संबंधित मुहावरे

समय के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काल, अवसर, अवकाश, अन्तिम काल

समय के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काल, वक्त, अवसर, फुरसत, अंत समय, टहराब, समझौता, नियम, कष्ट की समाप्ति

समय के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काल, वक्त, अवसर, फुरसत

Noun, Masculine

  • time, proper time, opportunity, occasion, period, leisure.

समय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काल
  • घड़ी, कालखण्डा
  • ऋतु
  • जलवायुक तात्कालिक स्थिति, मौसम
  • अवसर, परिस्थिति
  • अवकाश, साक्षण, फुरसति
  • शासनकाल, अस्तित्वकाल
  • कविसमय

Noun

  • time.
  • period, hour.
  • season.
  • weather.
  • occasion.
  • leisure.
  • reign, rule.
  • poetic convention.

अन्य भारतीय भाषाओं में समय के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

समां - ਸਮਾਂ

गुजराती अर्थ :

समय - સમય

वखत - વખત

काल - કાલ

जमानो - જમાનો

अवसर - અવસર

तक - તક

लाग - લાગ

उर्दू अर्थ :

वक़्त - وقت

मौक़ा - موقع

कोंकणी अर्थ :

समय

वेळ

चांस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा