संबंध

संबंध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संबंध के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लागि

Noun

  • relation.

संबंध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • relation/relationship
  • connection
  • association
  • affinity

संबंध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक साथ बँधना, जुड़ना या मिलना
  • लगाव , संपर्क , वास्ता

    विशेष
    . दर्शन में संबंध तीन प्रकार के कहे गए हैं—समवाय, संयोग और स्वरूप ।

  • एक कुल में होने के कारण अथवा विवाह, दत्तक आदि संस्कारों के कारण परस्पर लगाव , नाता , रिश्ता
  • गहरी मित्रता , बहुत मेलजोल
  • संयोग , मेल
  • विवाह , सगाई
  • ग्रंथ , पोथी
  • एक प्रकार की ईति या उपद्रव ९
  • किसी सिद्धांत का हवाला
  • व्याकरण में एक कारक जिससे एक शब्द के साथ दूसरे शब्द का संबंध या लगाव सूचित होता है , जैसे,—राम का घोड़ा

    विशेष
    . बहुत से वैयाकरण 'संबंध' को शुद्ध कारक नहीं मानते । हिंदी में संबंध के चिह्न 'का', 'की' 'के' हैं ।

  • योग्यता , औचित्य (को॰)
  • समृद्धि , सफलता (को॰)
  • नातेदारी , रिश्तेदारी (को॰)

विशेषण

  • समर्थ, योग्य
  • उचित, उपयुक्त, ठीक

संबंध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संबंध के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

संबंध के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोग. 2. मेल. 3. रिश्ता, नाता. 4. मैत्री, घनिष्ठता

संबंध के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लगाव, योग, मेल, साथ, रिश्ता, नाता, विवाह, मैत्री, औचित्य, अभ्युदय, रिश्तेदार, मित्र

संबंध के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. सनमन्द

संबंध के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रिश्ता , नाता , साथ साथ , संपर्क

    उदाहरण
    . कछु संबंध हमारी इनसों तातें इनहिं बुलाई हैं।

  • जुड़ना या मिलना ; विवाह या इसका निश्चय ; व्याकरण में एक कारक जिससे एक शब्द के साथ दूसरे का संबंध हो

अन्य भारतीय भाषाओं में संबंध के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

संबंध - ਸੰਬੰਧ

गुजराती अर्थ :

संबंध - સંબંધ

मित्रता - મિત્રતા

संयोग - સંયોગ

परिचय - પરિચય

उर्दू अर्थ :

रिश्ता - رشتہ

तअल्लुक़ - تعلق

कोंकणी अर्थ :

संबंद

संबंध

नाते

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा