संबत

संबत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संबत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वर्ष, साल, चाँद-वर्ष; विक्रमादित्य का चलाया संवत या वर्ष गणना; यह ईसवी सन् से 57 वर्ष आगे है; होलिका, होली के चालीस दिनों में होलिका दहन के लिए इकट्ठा किया गया खरपात, लकड़ी आदि का अंबार

संबत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'संवत्'

    उदाहरण
    . संबत सोरह सै एकतीसा । करौं कथा हरिपद धरि सीसा ।

संबत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्ष, साल, विक्रमी सन्, महाराज विक्रमादित्य के समय से प्रचलित माना जाने वाला वर्ष

Noun, Masculine

  • an era, the year shortly after 57 BC.

संबत के ब्रज अर्थ

संवत

पुल्लिंग

  • महाराज विक्रमादित्य के समय से प्रचलित वर्षगणना का वर्ष , साल , संवत

    उदाहरण
    . द्वापर सहस एक की भई कलियुग सत संवत रहि

संबत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा