sambhed meaning in hindi

संभेद

संभेद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संभेद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खूब छिदना या भिदना
  • शिथिल होना, ढीला होकर खिसकना
  • वियोग, जुदाई, अलग होना
  • मिले हुए शत्रुओं में परस्पर विरोध उत्पन्न करना, भेदनीति
  • किस्म, प्रकार
  • भिड़ना, जुटना, मिलना
  • नदियों का संगम या नदी समुद्र का संगम
  • तोड़ना, टुकड़े टुकड़े करना
  • एकीभवन, मिलाप, मिश्रण ,
  • विकसित होना, खिलना
  • सारूप्य, साम्य, एकरूपता
  • मुष्टि- बंध, मुट्ठी बाँधना

संभेद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'संभोग'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा