संभोग

संभोग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

संभोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्री और पुरुष का मैथुन, रति क्रीड़ा, समागम
  • किसी वस्तु का भली भाँति उपयोग, पूरी तरह से होने वाला भोग, सुखपूर्वक व्यवहार
  • शृंगार रस के तीन भेदों में से एक, संयोग शृंगार, मिलाप की दशा

    विशेष
    . साहित्य में प्रेमी और प्रेमिका का मिलाप संयोग शृंगार कहलाता है।

  • हाथी के कुंभ का मस्तक का एक विशिष्ट भाग
  • स्थायित्व, सातत्य
  • आनंद, विनोद
  • अधिकृति, प्रयोग, व्यवहार
  • सुविधाओं को भोगने की क्रिया

संभोग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

संभोग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

संभोग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • coition, carnal intercourse, sexual enjoyment
  • delight, pleasure
  • Literature: The meeting of lover and beloved
  • the complete use of an item
  • intercourse, sex

संभोग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रति, मैथुन 2. किसी चीज का आनंद लेना

संभोग के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रति क्रीड़ा

    उदाहरण
    . जदपि कनक मनि रची द्वारिका, विषय सकल संभोग।

  • वस्तु आदि का सुखपूर्वक उपभोग या व्यवहार

संभोग के मैथिली अर्थ

सम्भोग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मैथुन, रतिक्रीड़ा
  • किसी वस्तु का सुखपूर्वक उपभोग

Noun, Masculine

  • sexual intercourse
  • enjoyment

संभोग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मैथुन, संभोग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा