समधिन

समधिन के अर्थ :

समधिन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • mother-in-law (or aunt-in-law, etc.) of son or daughter

समधिन के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • पारस्परिक संबंध के विचार से, किसी के लड़के या लड़की की सास

    उदाहरण
    . सेठ गंगाधर की समधिन आई हुई हैं ।

समधिन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुत्र या पुत्री की सास

समधिन के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुत्र या बेटी की सास, एक नदी

    उदाहरण
    . पुलिंग ‘समधी'।

समधिन के ब्रज अर्थ

समधिनि

स्त्रीलिंग

  • बेटा या बेटी की सास

    उदाहरण
    . इहि भांति चतुर सुजान समधिन सकति रति सबसों करें ।

समधिन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुत्र या पुत्री की सास;

    उदाहरण
    . देखले धिया समधिन (लोकोक्ति)।

Noun, Feminine

  • mother in law of a son or daughter.

समधिन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • समधी की पत्नी, बेटा तथा बेटी की सास

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा